logo

हेमंत ने कल्पना को सामने कर मेरी पत्नी से झगड़ा करवा दिया- हेमंत बिस्वा सरमा 

खरसावां.jpg

रांची 
असम के सीएम सह झारखंड के चुनाव सह प्रभारी ने कहा कि कल्पना मुर्मू सोरेन को आगे कर हेमंत सोरेन ने मेरी पत्नी से झगड़ा करवा दिया। बिस्वा ने कहा कि वे जब झारखंड से असम गये तो उनकी उनकी पत्नी ने उनसे पूछा, झारखंड में कुछ सीखा कि नहीं। इस पर मैंने पूछा कि मुझे क्या सीखना चाहिये। इसके जवाब में बिस्वा की पत्नी ने कहा कि एक आप हैं जिसने अपनी पत्नी को घर में बैठा रखा है, दूसरी ओर हेमंत सोरेन हैं, जिन्होंने अपनी पत्नी को राजनीति में उताकर विधायक बनने का मौका दिया। बड़ा नेता दिया। 


असम सीएम ने आगे कहा कि झारखंड में सरकार बनने पर जेएसएससी-सीजीएल की परीक्षा को रद्द किया जायेगा औऱ नौकरियों का सौदा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सहारा में जिन लोगों के पैसे फंसे हुए हैं, उसे लौटाने का काम बीजेपी सरकार करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने सोने का सिक्का तो नहीं दिया लेकिन बालू का दाम सोने के जितना जरूर कर दिया। 


बिस्वा ने आगे आरोप लगाया कि राहुल गांधी की हिंदू समाज को बांटने की साजिश, ऐसा तो अंग्रेजों ने भी नहीं किया था। हमारे समाज के दुश्मन राहुल गांधी समाज को बांटना चाहते हैं। हेमंत सोरेन घुसपैठियों के लिए काम करते हैं। वे आदिवासी समाज के कल्याण के लिए काम नहीं करते। वे झारखंड के कल्याण के लिए काम नहीं करते। इसलिए हम लोग कहते हैं एकजुट रहो, सुरक्षित रहो। 


 

Tags - Assembly Elections Elections Jharkhand News Election News Assembly Elections Assembly