रांची
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांड ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि हेमंत सरकार शिक्षा के प्रति गंभीर नहीं है। कहा, इन्हें केवल सत्ता से मतलब और सरोकार है। मरांडी ने आगे कहा, इस बात में कोई संदेह नहीं बचा है कि वर्तमान सरकार सिर्फ सत्ताधारियों की है। इनको सिर्फ सत्ता पर विराजमान रहने से मतलब है। इनके लिए शिक्षा संस्थानों में शिक्षकों की कमी से, शिक्षकों की नियुक्ति से कोई मतलब नहीं है। 8 महीने से इतिहास विषय के 28 लेक्चरों को अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है। वह आज भी सरकार से अपने अधिकारों की भीख मांगने को विवश हैं।
प्रदेश अध्यक्ष मरांडी ने कहा कि अक्टूबर में रिजल्ट तो आया, दिसंबर में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी हो गया। लेकिन इसके बाद भी अभ्यर्थियों के घरों में नौकरी रूपी खुशी नहीं आई। चयनित अभ्यर्थियों को आज तक नियुक्ति पत्र न देकर इस सरकार ने अपने बेईमान इरोदों का पुख्ता सबूत दे दिया है।