logo

बजट की तैयारी में हेमंत सरकार, वित्त विभाग ने सभी विभागों से मांगा प्रस्ताव

R_uraon.jpg

रांची 

झारखंड की हेमंत सरकार 2024 में पेश होने वाले बजट की तैयारी में जुट गयी है। इसके लिए वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने विभिन्न विभागों से प्रस्ताव मांगे हैं। कहा है कि इस बजट के लिए नई योजानाओं का प्रस्ताव विभाग भेजें। पुरानी योजनाओं के दोबारा क्रियान्वयन होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है। वित्त मंत्री ने विभागों को निर्देश जारी किया है कि जिन योजनाओं का जमीनी विकास से लेनादेना नहीं है, ऐसी योजनाओं का प्रस्ताव विभाग न भेजें। कहा है कि जो क्षेत्र विकास के मामले में पीछे रह गये हैं, उन क्षेत्रों को फोकस में रखकर योजना औऱ प्रस्ताव तैयार करें। बता दें कि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव साल 2024 में पांचवीं बार झारखंड राज्य का बजट पेश करेंगे। 

क्यों खास होगा ये बजट 

गौरतलब है कि झारखंड में साल 2024 में ही विधानसभा और लोकसभा के लिए भी चुनाव होंगे। इस लिहाज से वोटरों को लुभाने के लिए इस बजट में कुछ खास होने की उम्मीद जतायी जा रही है। खबर है कि केंद्र सरकार का अंतरिम बजट भी झारखंड के मतदाताओं को लुभाने में खास भूमिका अदा करेगा। जानकारों का मानना है कि दोनों ही बजट चुनाव से पहले यानी फरवरी महीने में पेश होंगे। मिली जानकारी के अनुसार केंद्र के फरवरी में पेश होने वाले अंतरिम बजट के बाद झारखंड का बजट पेश होगा। गौरतलब है कि पिछले साल झारखंड में कुल 1.16 लाख करोड़ का बजट पेश किया गया था। इस बार इस राशि के और बढ़ने की उम्मीद है।