logo

5 दिसंबर को राजभवन के बिरसा मंडप में होगा हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार, तैयारियां पूरी  

CMNB.jpg

रांची 
5 दिसंबर को राजभवन के बिरसा मंडप में दिन के 12 बजे इंडिया गठबंधन के हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार किया जायेगा। इसके लिए सभी औपचारिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। जेएमएम के कंद्रीय महासचिव की ओऱ से कहा गया है कि  मंत्रिमंडल का स्वरूप समावेशी होगा। इस मंत्रिमंडल में अनुभव भी होगा ऊर्जा भी होगी। मिली खबर के मुताबिक 12वां मंत्री होगा या नहीं, यह मुख्यमंत्री के विशेषाधिकार का मामला है। ये भी कहा जा रहा है कि माले सीधे तौर पर मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी। लेकिन नीति निर्धारण में उनको पूरी तवज्जो दी जाएगी। 

 


 

Tags - Hemant cabinet Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live