दो दिवसीय आदिवासी महोत्स्व समापन के अगले ही दिन 11 अगस्त को झारखंड कैबिनेट की बैठक रखी गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में यह बैठक अहम मानी जा रही है. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में दो दर्जन से अधिक प्रस्तावों को स्वीकृति मिल सकती है। यह बैठक प्रोजेक्ट भवन सभागार में होगी। राज्य में कई महत्वपूर्ण जलापूर्ति योजनाओं की स्वीकृति के साथ सड़क निर्माण की अहम योजनाओं की भी मंजूरी मिलेगी। विभागों की ओर से तैयार प्रस्ताव को मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने देने को कहा है। वहीं मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने बैठक की सूचना जारी कर दी है। यह बैठक शाम चार बजे से होगी.
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N