द फॉलोअप डेस्क
एचईसी के 1623 कर्मी आज शुक्रवार को एक साथ बेरोजगार हो गये। ये सभी कर्मी ठेका पर नियुक्त हुए थे। इस आदेश के जारी होने के बाद कंपनी के एफएफपी कारखाना के मेन गेट पर ठेका कर्मियों को अंदर जाने से रोका गया। गौरतलब है कि प्रबंधन ने नोटिस जारी कर ठेका कर्मियों के कारखाना के अंदर जाने पर रोक लगा दी है। मेन गेट पर ठेका कर्मियों को सुरक्षा कर्मियों ने अंदर जाने से रोक दिया। इसके बाद एचईसी में ठेका कर्मियों के समर्थन में विभिन्न श्रमिक संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक माहौल खराब नहीं हो, इसे देखते हुए एचईसी सप्लाई संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने एफएफपी के सीनियर डीजीएम ऑपरेशन संजय कुमार से मुलाकात की है। प्रतिनिधिमंडल में ठेका श्रमिक मनोज पाठक, दिलीप सिंह, वाई त्रिपाठी, राजेश कुमार शर्मा और प्रमोद कुमार व अन्य शामिल थे।
दूसरे अनुबंध की प्रक्रिया शुरू
संजय कुमार ने ठेका कर्मियों को बताया कि अनुबंध 31 अगस्त 2023 को समाप्त हो गया है। नये अनुबंध के लिए प्रबंधन ने निविदा की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। कहा कि टेंडर भी हुआ था, मगर किसी ठेकेदार ने इसमें रूचि नहीं दिखायी। ठेकेदार की तलाश जारी है. मिली खबर के मुताबिक एफएफपी मैनेजमेंट ने दो दिनों के लिए कारखाना में प्रवेश पर रोक लगायी है। उसके बाद ही ठेका कर्मी प्लांट के अंदर प्रवेश कर सकेंगे। जब तक ठेका कर्मियों से संबंधित नया कांट्रैक्ट नहीं हो जाता है, तब तक ठेका कर्मी अपने कार्य स्थल पर आना-जाना कर सकेंगे। प्रबंधन की ओर से ये आश्वासन मिलने के बाद ठेका कर्मियों का विरोध और गुस्सा खत्म हुआ।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N