रांची:
रांची के धुर्वा स्थित संत थॉमस स्कूल का लीज एग्रीमेंट एचईसी ने रद्द कर दिया है। एचईसी का कहना है कि स्कूल ने शर्त के मुताबिक राशि का भुगतान नहीं किया है। इसे लेकर कई बार नोटिस भी दिया गया। फिर भी स्कूल प्रबंधन ने कोई कदम नहीं उठाया। आखिरकार एचईसी को स्कूल का एग्रीमेंट रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। HEC के नोटिस में कहा गया है कि 28 लाख रुपये का रेंटल चार्ज एक अगस्त 2021 से बकाया है। एचइसी ने 31 दिसंबर से पहले स्कूल परिसर खाली करने के लिए कहा है। स्कूल में वर्तमान में 3400 विद्यार्थी हैं। यहां कक्षा केजी से 10वीं तक की पढ़ाई होती है।
कोर्ट जाएगा स्कूल
एचइसी ने स्कूल को 5.39 एकड़ जमीन दी थी। इसके अतिरिक्त भी 0.26 एकड़ और जमीन है स्कूल के कब्जे में है। अतिरिक्त किराया 28 लाख रुपये बकाया है, जिसका स्कूल ने भुगतान नहीं किया है। एचइसी ने कहा है कि अगर स्कूल खुद से पूरा परिसर खाली नहीं करता है तो बल प्रयोग किया जाएगा। वहीं स्कूल के प्राचार्य रेव डॉ एमओ ऊमेन जूनियर ने कहा कि स्कूल प्रबंधन ने अतिरिक्त जमीन वापस करने को लेकर एचइसी प्रबंधन को पहले ही जानकारी दी थी। प्रचार्य ने कहा है कि पहले एचईसी के साथ बैठकर बात किया जाएगा। अगर विवाद नहीं सुलझता है, तो हम कोर्ट का रुख करेंगे।