logo

12 जनवरी को पत्थर कारोबारी टिंकल की जमानत याचिका पर सुनवाई, पंकज मिश्रा का है खास सहयोगी 

ednews.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 

अवैध खनन मामले में जेल बंद पत्थर कारोबारी टिंकल भगत की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। न्यायमूर्ति गौतम कुमार चौधरी की अदालत ने प्रार्थी को शपथ पत्र दायर करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि निचली अदालत में ईडी द्वारा दाखिल आरोप पत्र की प्रति कोर्ट में शपथ पत्र जमा करे। अब इस मामले में अगली सुनवाई अदालत ने 12 जनवरी की तारीख रखी है। 

पंकज मिश्रा का खास सहयोगी है टिंकल 

साहिबगंज में हुए 1000 करोड़ अवैध खनन घोटाले में सजायाफ्ता पंकज मिश्रा का करीबी है टिंकल भगत। इससे पहले टिंकल की जमानत याचिका को ईडी की विशेष अदालत ने खारिज कर दिया था। बता दें कि ईडी ने पत्थर कारोबारी टिंकल भगत के खिलाफ 2 सितंबर को आरोप पत्र दाखिल किया था। बता दें कि अवैध खनन मामले में 7 जुलाई को ईडी ने टिंकल को गिरफ्तार किया था।