कोलकाताः
कोलकाता में गिरफ्तार झारखंड के 3 विधायक व 2 अन्य की जमानत याचिका पर कल सुनवाई होगी। यह सुनवाई कोलकाता हाईकोर्ट में जस्टिस जॉयमाल्या बागची और जस्टिस अनन्या बंद्योपाध्याय की बेंच में होनी है। इस मामले में आईपीसी की धारा 467 जोड़ी गई है। विधायकों की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा पक्ष रख रहे है। उन्होंने मामले की जांच सीबीआई या किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी को सौंपने का आवेदन दिया है। अब ऐसे में 17 अगस्त को सुनवाई के बाद देखना होगा कि तीनों विधायकों को जमानत मिलती है या फिर अभी उन्हें जेल में ही रहना होगा।
30 जुलाई को हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि 30 जुलाई की शाम झारखंड के तीन विधायक 49 लाख कैश के साथ गिरफ्तार कर लिए गए थे। इन विधायकों में नमन विक्सल कोंगाडी, डा इरफान अंसारी और राजेश कच्छप शामिल है। तीनों कांग्रेस के विधायक हैं। तीनों को 10 दिन के रिमांड पर भी लेकर पूछताछ की गई। फिलहाल इस मामले भी कुछ भी साफ तौर पर खुलकर सामने नहीं आ रहा है। सीआईडी मामले की जांच कर रही है। सीआईडी की टीम सिर्फ बंगाल ही नहीं, बल्कि दिल्ली, ओड़िशा, असम व झारखंड में भी जांच अभियान चला रही है।