द फॉलोअप डेस्क
कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र स्थित नरेश नगर में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान शिवानी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के समय उसके माता-पिता प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए गए हुए थे। मृतका की चाची के अनुसार सुबह शिवानी का भाई मैट्रिक की परीक्षा देने गया था और शिवानी घर में बर्तन मांज रही थी। जब चाची घर आई, तो शिवानी ने उन्हें बाहर बैठने को कहा और खुद कमरे के अंदर चली गयी। काफी देर तक बाहर नहीं आई, तो चाची अंदर गयी और देखा कि वह दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी हुई थी।
इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचा नहीं सके
चाची ने आसपास के लोगों को बुलाया, जिन्होंने मिलकर उसे फंदे से उतारा और स्थानीय अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना महाकुंभ गए माता-पिता को दी गयी, जो बीच रास्ते से ही वापस लौट रहे हैं। वहीं पुलिस के अनुसार रात करीब 2:30 बजे तिलैया थाना पुलिस गश्त कर रही थी, जब उन्होंने सुभाष चौक पर शिवानी को एक लड़के के साथ घूमते हुए देखा। पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा निकला। पुलिस ने लड़के को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया, जबकि शिवानी को ई-रिक्शा से घर भिजवाया और चाची को पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिवार के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।