logo

बाबूलाल मरांडी ने हफीजुल हसन के महाकुंभ को लेकर टिप्पणी पर जताई नाराजगी, पुलिस से कारवाई का किया आग्राह 

BABU30.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन और इरफान अंसारी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा कि महाकुंभ पर्व सनातन हिन्दू धर्म की आस्था का प्रतीक है। पूरा देश इस समय प्रयागराज के पवित्र संगम में स्नान और महाकुंभ के दिव्य वातावरण, संत महात्माओं के दर्शन कर जन्म जन्मांतर का पुण्य फलीभूत करना चाहता है। लेकिन झारखंड सरकार के 2 मंत्री हफीजुल हसन और इरफ़ान अंसारी महाकुंभ के बारे में भ्रामक टिप्पणी कर सनातन धर्म में आस्था रखने वाले करोड़ों लोगों का अपमान कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हफीजुल हसन ने महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के संदर्भ में गलत तथ्यों के साथ बयानबाजी कर लोगों को भड़काने एवं अफ़वाह फैलाने का प्रयास किया है। उन्होंने यूपी पुलिस और झारखंड पुलिस से इस मामले में संज्ञान लेकर आवश्यक कारवाई करने का आग्रह किया है। 


 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Babulal Marandi Hafizul Hasan Mahakumbh