द फॉलोअप डेस्कः
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आज रांची के एमपी एमएलए कोर्ट में हाजिर होना है। पिछली सुनवाई में उन्हें 16 जून को कोर्ट में सशरीर हाजिर होने को कहा गया था। इससे पहले उन्हें 22 मई को हाजिर होने का निर्देश दिया गया था लेकिन वकील ने पीटिशन दिया था। उसी याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 16 जून को निर्धारित की गई थी। कोर्ट पहले ही राहुल गांधी की व्यक्तिगत तौर पर पेश होने से छूट देने वाली याचिका को खारिज कर चुकी है। इस दौरान राहुल गांधी के अधिवक्ता की ने कोर्ट से समय मांगा था।
कोर्ट को बताया गया कि व्यक्तिगत छूट देने से संबंधित याचिका खारिज करने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है, जिस पर सुनवाई अभी लंबित है। इसलिए इस मामले में सुनवाई नहीं करते हुए समय प्रदान किया जाए। संभावना है कि आज इस मामले में राहुल गांधी की ओर से उनके अधिवक्ता की ओर से समय की मांग की जाएगी। राहुल गांधी के वकील ने बताया कि राहुल गांधी फिलहाल रांची नहीं आ रहे हैं। । बता दें कि मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में यह सुनवाई होनी है। 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने मोरहाबादी मैदान में सभा को संबोधित किया था। इस दौरान राहुल ने कहा 'मोदी नाम वाले सभी चोर होते हैं
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें :