logo

शिबू सोरेन से जुड़े मामले पर आज लोकायुक्त में सुनवाई, निशिकांत दुबे ने की थी शिकायत

SHIBU5.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन से जुड़े मामले पर आज लोकायुक्त में सुनवाई होगी। बता दें कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकपाल में अगस्त 2020 में शिबू सोरेन और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार और सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत दर्ज कराई थी। निशिकांत दुबे की शिकायत पर लोकपाल की फुल बेंच ने सितंबर 2020 में सीबीआई को लोकपाल और लोकायुक्त अधिनियम 2013 की धारा (1)A के तहत मामले की प्राथमिक जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा था। सीबीआई ने मार्च और जुलाई महीने में शिबू सोरेन के परिवार की संपत्ति का पूरा ब्योरा लोकपाल को सौंप दिया था। 

 

शिबू सोरेन सीबीआई की रिपोर्ट को दिल्ली उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। 29 मार्च को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस मामले में शिबू सोरेन का पक्ष कपिल सिब्बल ने रखा था। लोकपाल की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने अपना पक्ष रखा था। दोनों पक्ष को सुनने के बाद इस मामले में सुनवाई की तारीख 13 अप्रैल को तय की गई।