logo

चतरा पहुंचे हजारीबाग DIG सुनील ने कहा- सभी ट्रांसपोर्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें पुलिस

mwewewewewewewewewewe.jpg

द फॉलोअप डेस्क
राज्य के हजारीबाग रेंज के DIG सुनील भास्कर सोमवार 9 दिसंबर को चतरा के टंडवा पहुंचे। यहां उन्होंने चतरा SP विकास पांडेय, SDPO और IO के साथ बैठकर जिले में लंबित नक्सल मामलों की समीक्षा की। साथ ही आगजनी और गोलीबारी जैसे मामलों में वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। इसके अलावा DIG द्वारा चतरा पुलिस को सभी ट्रांसपोर्टरों और ठेकेदारों के साथ बैठक कर उनकी सुरक्षा संबंधी चिंताओं को दूर करने का निर्देश भी दिया गया।DIG ने क्या कहा
बता दें कि इस दौरान DIG ने कहा कि निरीक्षण का कारण यही है कि लोगों को बेहतर सुरक्षा दी जा सके। साथ ही क्राइम पर भी कंट्रोल किया जा सके। समीक्षा के समय DIG क्राइम को लेकर काफी परेशान नजर आए। DIG सुनील भास्कर ने कहा कि आज के समय में युवा भटक चुके हैं। वो अपराध की ओर अपनी दस्तक दे रहे हैं। ये अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश में लगे रहते है। हालांकि, इस तरह के हार्डकोर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस तत्पर रहती है।

Tags - Hazaribagh DIG Chatra News Review Meeting Police Transporters Contractors Jharkhand News