logo

स्पोर्ट्स : हरमनप्रीत पर भारी शेफाली वर्मा की पारी, रांची में खेले गये T20 मैच में हरियाणा ने पंजाब को हराया

harmanpreetkaur.jpg

रांची: 

रांची के जेएससीए स्टेडियम में सीनियर महिला टी20 चैंपियनशिप खेला जा रहा है। सोमवार को मैच में टीम इंडिया की 2 स्टार खिलाड़ी आमने-सामने थीं। टूर्नामेंट में हरियाणा की कमान जहां शेफाली वर्मा के हाथों में है वहीं पंजाब की कप्तानी राष्ट्रीय टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर कर रही हैं। सोमवार को हरियाणा ने पंजाब को 3 विकेट से हराया। 

सोमवार को हरियाणा वर्सेज पंजाब का मैच
सोमवार को हरियाणा और पंजाब के बीच मैच खेला गया। हरियाणा ने पंजाब पर 3 विकेट से जीत दर्ज की। हरियाणा की जीत में शेफाली वर्मा का बहुत बड़ा हाथ रहा। शेफाली वर्मा ने 23 गेंदों में 50 रन की कप्तानी पारी खेली। 

हरमनप्रीत पर भारी पड़ी शेफाली वर्मा की पारी
गौरतलब है कि पंजाब ने कप्तान हरमनप्रीत कौर की 38 गेंदों में खेली गई नाबाद 64 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की टीम ने 4 गेंदशेष रहते मैच जीत लिया। शेफाली ने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाये। वहीं, सुमन गुलिया ने 25 गेंदों में 31, मानसी जोशी ने 16 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाये।