logo

धनबाद में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, दुल्हन के चचेरे भाई को लगी गोली

कपहल.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
धनबाद के गोविंदपुर में एक विवाह समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना में दुल्हन के चचेरे भाई के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने बताया कि बारात बाघमारा से आई थी और घटना के बाद घायल युवक को दुर्गापुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस बीच, पुलिस ने एक अन्य मामले में खुलासा किया है जिसमें बीसीसीएल कर्मी और जनता श्रमिक संघ के सचिव राधेश्याम यादव पर गोली चालन का मामला सामने आया था। पुलिस की जांच में पता चला है कि राधेश्याम को अपराधियों ने नहीं, बल्कि खुद की अवैध पिस्टल से गोली लगी थी।