logo

जमशेदपुर : शिक्षिका की पिटाई से आधा दर्जन बच्चे घायल, अभिभावकों ने की शिकायत

TEA.jpg

जमशेदपुरः 
स्कूल में बच्चे गलती करे तो शिक्षक उनकी गलती पर एकाद थप्पड़ मार दिया करते हैं या कान खींच दिया करते हैं ताकि बच्चे दोबारा वैसी गलती ना करे। लेकिन पोटका प्रखंड के हेंसड़ा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को शिक्षिका ने बच्चों को इस कदर पीटा कि करीब 6 बच्चे घायल हो गये। अभिभावकों ने शिक्षिका जूली बारला पर आरोप लगाया है कि उन्होंने डंडे से पीटकर छात्रों को घायल कर दिया है। शिक्षिका जूली बारला कहा है कि छात्र समय पर विद्यालय नहीं आते हैं। अधिकांश छात्र अनुपस्थित रहते हैं। पढ़ाई नहीं करते हैं। इसलिए मैंने थोड़ी सख्ती दिखाई है। डीईओ निर्मला बरेलिया ने बताया, यह मामला काफी गंभीर है। छात्रों को इस तरह से पीटना गलत है। इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 


खेल खेल में बच्चों को पढ़ाना है
कुछ बच्चों का कहना है कि पिटाई के कारण वह ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं। कुछ बच्चों के शरीर व हाथ-पैर पर गहरे निशान पड़ चुके हैं। अभिभावकों ने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षिका ने यह भी चेतावनी दी है कि घर में माता-पिता को मारपीट की जानकारी देंगे तो उन्हें स्कूल से निकाल दिया जाएगा। इस पर बीईईओ अनिल कुमार वर्मा ने बताया, खेल-खेल में ही बच्चों को पढ़ाना है। मारपीट नहीं करना है। मारपीट की गई है तो गलत है। मैने सीआरपी को स्कूल भेजकर इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया है।