logo

हज-2023 : खादिमुल हुज्जाज के लिए हज समिति ने मांगा आवेदन, जानें कब तक है लास्ट डेट

1195.jpg

द फॉलोअप डेस्क
हज-2023 में जाने वाले हज यात्रियों की खिदमत (सेवा) के लिए खादिमुल हुज्जाज (हज यात्रियों की सेवा करने वाले) के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। खादिमुल हुज्जाज बनकर सऊदी अरब जाने के इच्छुक व्यक्ति के लिए शर्त है कि वो सरकारी सेवक हो। इसको लेकर   झारखंड राज्य हज समिति के कार्यपालक पदाधिकारी मो. जियाउल अंसारी ने सूचना जारी की है। इसके तहत कहा गया है कि खादिमुल हुज्जाज के लिए सरकारी सेवक (वरिष्ठ अधिकारी छोड़कर) / सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई/ वैधानिक निकाय में सेवारत मुस्लिम अधिकारी/कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं।

हज या उमरा किया होना अनिवार्य
खादिमुल हुज्जाज के लिए कई शर्तें शामिल हैं। इसके तहत ऐसे अधिकारी / कर्मचारी जिनकी आयु दिनांक 30.04.2023 को 50 वर्षो तक हो यानी (01. 05.1973 के बाद का जन्म) हो वही आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आवेदक को हज या उमरा किया हुआ होना चाहिए। शारीरिक व मानसिक रुप से स्वास्थ्य उत्तम हो एवं सार्वजनिक गतिविधियों के प्रबंधन का अनुभव हो। स्मार्ट मोबाईल व इंटरनेट का प्रयोग की जानकारी होनी चाहि। कोविड-19 वैक्सीन का टिका (दोनों डोज) लेना अनिवार्य है। अरबी भाषा का ज्ञान रखने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जागी।आवेदक को आयु प्रमाण पत्र, विभाग का परिचय पत्र, सरकारी अस्पताल के द्वारा निर्गत स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, हज / उमरा का प्रमाण पत्र, पासपोर्ट की छाया प्रति विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र की स्वतः अभिप्रमाणित प्रति आवेदन पत्र के साथ अवश्य संलग्न करें।

10 अप्रैल तक ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
इच्छुक आवेदक से कहा गया है कि वे 10.04.2023 के पूर्व ऑनलाइन आवेदन करें। वहीं, आवेदन की हार्ड कॉपी सहित सभी मूल कागजात राज्य हज समिति कार्यालय, हज हाउस, कडरु, रांची में 12 अप्रैल को समय 03 बजे तक जमा करें निर्देश व शर्तें एवं आवेदन पत्र हज कमेटी के वेबसाईड www.hajcommittee.gov.in से सर्कुलर नं०-06 दिनांक 29.03.2023 के अनुरूप एवं योग्यतानुसार आवेदन प्राप्त किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की कमी / त्रुटी होने पर आवेदन स्वतः निरस्त समझा जागा।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT