logo

दुर्गा पूजा की छुट्टी में भी जारी रहेगा अतिथि शिक्षकों का धऱना, गवर्नर और मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

T001.jpg

रांची 

रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षक 25 सितंबर से ही रांची विश्वविद्यालय परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं। आज पूरा विश्वविद्यालय दुर्गा पूजा की छुट्टी मना रहा है, लेकिन वेतन भुगतान नहीं होने के कारण अतिथि शिक्षक धरने पर विवश होकर बैठे हुए हैं। इन्हें पिछले 17 महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिसके कारण शिक्षकों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। एक ओर दुर्गा पूजा पूरे भारतवर्ष में हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर अतिथि शिक्षक की माली हालत इतनी खराब हो गई है कि उनके परिवार में मातम छाया हुआ है। अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि आज हमें पूजा आराधना में व्यस्त होना चाहिए था लेकिन हम आज धरने में हैं यह बहुत दुखद स्थिति हैं कि एक शिक्षक अपनी संस्कृति को संरक्षित नहीं कर पा रहा हैं।


इन्होंने गवर्नर तथा सरकार से गुहार लगाई है कि हमारे जीवन तथा संस्कृति की रक्षा की जाए। वहीं डॉ धीरज सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि  एक ओर छुट्टी है वहीं दूसरी ओर हमें धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। यह उच्च शिक्षा की माली हालत को दर्शाती है। साथ ही डॉ धीरज सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन एवं उच्च शिक्षा-तकनीकी विभाग कि घोर अकर्मण्यता एवं निरंकुशता को दर्शाता है। दूसरी और राजू हजम ने कहा कि 17 महीने से किसी को वेतन का भुगतान नहीं करना व्यक्ति के मौलिक अधिकार का हनन करना है जो की एक अपराध के श्रेणी में आता है। साथ ही धरना प्रदर्शन में कई बार उर्दू विषय की अतिथि शिक्षिका स्वर्गीय डॉ तस्नीमा परवीन मैडम को न्याय दो का नारा लगा। आज धरना में डॉ सतीश तिर्की, डॉ आशीष कुमार डॉक्टर जिज्ञासा ओझा, शुभम सौरभ डॉ राजू हजाम, विकास कुमार, डॉ चक्षु पाठक, हैदर अली, डॉ ताल्हा नकवी, डॉ सुल्ताना परवीन, आलोक उत्पल नाजिश हसन समेत भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।


 

Tags - Guest teachers protest Durga Puja Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News