logo

RU के अतिथि शिक्षक आज भी रहे धरना प्रदर्शन पर, 16 माह से मानदेय का नहीं हुआ है भुगतान 

ATI.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को पिछले 16 माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है, जिसको लेकर आज भी शिक्षक रांची विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन पर डटे रहे। इस दौरान कई बार उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री रामदास सोरेन से अपने वेतन के भुगतान के लिए मांग की गई। वहीं रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा को भी घेरा। लेकिन समुचित उत्तर नहीं मिलने पर संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक हम लोग धरना पर ही बैठे रहेंगे।


वहीं एक अन्य शिक्षक सूरज विश्वकर्मा ने कहा कि आज हमारे प्रदर्शन के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है, इसलिए सरकार को इस पर जल्द से जल्द निर्णय लेना चाहिए।। धरने पर डॉ धीरज सिंह, निहारिका महतो, रीना कुमारी, डॉ सतीश तिर्की, दो चक्षु पाठक डॉक्टर ताल्हा नकवी, डॉ सय्मा परवीन, दीपशिखा, डॉ हैदर अली, शाहबाज आलम, विकास कुमार, अरविंद प्रसाद, फरहत प्रवीण, अर्चना शेफाली, शिवकुमार, आलोक कुमार आदि 60 शिक्षकों से अधिक लोग उपस्थित रहे।।