logo

जमशेदपुर में 150 करोड़ का GST घोटाला, तीनों आरोपी फरार; ऐसे हुआ स्कैम का खुलासा

GST_SCAM.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर से एक बड़ा GST घोटाला सामने आया है। इसमें फर्जी कंपनियों के नेटवर्क के जरिए 150 करोड़ रुपये से ज्यादा के GST बिलों का फर्जीवाड़ा किया गया है। इस मामले में GST विभाग की टीम ने जमशेदपुर के जुगसलाई नया बाजार रोड स्थित कारोबारी जैसूका के ठिकाने पर छापेमारी की है। यह कार्रवाई GST इंटेलिजेंस विभाग के रौशन मिश्रा के नेतृत्व में संयुक्त निदेशक सार्थक सक्सेना के निर्देश पर की गई।तीनों आरोपी फरार
इस जांच में सामने आया कि फर्जी कंपनियों के जरिए बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया है। बताया गया कि इसमें जुटाए गए पैसों को ओडिशा के खदानों में निवेश किया गया है। इस घोटाले के प्रमुख सूत्रधार विकास जैसुका, उनका भाई राजेश जैसुका और उनका सहयोगी गोलू हैं, जो फिलहाल फरार हैं। हालांकि, विभाग की टीम सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। 

24 घंटे तक चली छापेमारी
इस पूरे मामले में फर्जी बिलिंग के माध्यम से सरकारी खजाने को चूना लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। बताया जा रहा है कि स्कैल को उजागर करने के लिए विभाग की टीम ने जैसूका के सभी ठिकानों पर 24 घंटे तक छापेमारी की। 

Tags - Jamshedpur GST Scam Worth Rs 150 Crore 3 Accused Absconding Jharkhand News Latest News Breaking News