logo

झारखंड : इन 2 कुलपतियों को मिली कर्नल की मानद उपाधि, राज्यपाल ने किया सम्मानित

rameshbais678.jpg

रांची: 

राज्यपाल रमेश बैस ने सोमवार को विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. मुकुल नारायण देव और सिद्धो-कान्हू विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. सोनाझरिया मिंज को कर्नल की मानद उपाधि से सम्मानित किया। राज्यपाल ने दोनों कुलपतियों को राजभवन में ये सम्मान दिया। 

क्यों दी गई कर्नल की मानद उपाधि
बता दें कि कुलपति डॉ. सोनाझरिया मिंज और डॉ. मुकुल नारायण देव को अपने-अपने विश्वविद्यालय में एनसीसी ऑफिसर और कैडेट्स के लिए कर्नल कमांडेंट के पद पर नियुक्त किया गया। दरअसल, केंद्रीय रक्षा मंत्रालय द्वारा उन चुनिंदा कुलपतियों को मानद कर्नल की उपाधि दी जाती है जिन्होंने अपने विश्वविद्यालय में एनसीसी के विस्तार और उत्थान के लिए विशेष योगदान दिया हो। 

केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने दिया सम्मान
गौरतलब है कि इन कुलपतियों ने अपनी यूनिवर्सिटी में एनसीसी कैडेट्स को उचित प्रोत्साहन दिया। इनके कार्यों को देखते हुए एनसीसी महानिदेशक की अनुशंसा पर भारत सरकार द्वारा इन्हें कर्नल की मानद उपाधि से सम्मानित करने का फैसला किया गया। समारोह में एनसीसी के वायु सेना और नौसेना अंग के कैडेट्स ने कई युद्धपोतों और लड़ाकू विमानों के मॉडल्स को प्रदर्शित किया। मौके पर बिहार और झारखंड में एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल इंद बालान थे।