logo

टॉरियन वर्ल्ड स्कूल की कॉर्डिनेटर का निधन, 2 महीने से कोमा में थी सुजाता सिंह

hhhhhhhh000.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची में स्थित टॉरियन वर्ल्ड स्कूल की कॉर्डिनेटर सुजाता सिंह का कल रात निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, सुजाता सिंह की आयु 64 वर्ष थी और पिछले 2 महीनों से वो कोमा में थी। बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार 22 दिसंबर को हरमू मुक्ति धाम में होगा। सुजाता सिंह की मृत्यु पर परिजनों सहित अन्य कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है।बता दें कि सुजाता सिंह को शिक्षा से बहुत लगाव था। अपने पूरे जीवन काल में उन्होंने एक शिक्षिका के रूप में काम किया। जानकारी हो कि टॉरियन वर्ल्ड स्कूल की कॉर्डिनेटर बनने से पहले सुजाता सिंह ने डीएवी स्कूल हेहल और संत माइकल स्कूल में एक शिक्षिका के रूप में अपना योगदान दिया था। इसके बाद उन्होंने साल 2009 में टॉरियन वर्ल्ड स्कूल में जूनियर विंग की कोर्डिनेटर का पद संभाला। सुजाता  ने करीब 14 सालों तक यहां सेवा प्रदान की। 

Tags - Ranchi Taurian World School Coordinator Sujata Singh Coma Jharkhand News