द फॉलोअप डेस्कः
आज सदन के पांचवे दिन आजसू विधायक लंबोदर महतो ने कुरमी/कुड़मी को ST में शामिल करने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन के बाहर धरना दिया। उन्होंने कहा कि 23 नवंबर 2024 की कैबिनेट में फैसला हुआ था कुरमी/कुड़मी और कोटवार जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किया जायेगा। इस निर्णय के 20 साल हो गये, लेकिन अब तक इसको लागू नहीं किया गया।
बेरमो अनुमंडल को जिला बनाया जाए
8 जनवरी 2013 को कैबिनेट में यह निर्णय हुआ लिया गया था कि बेरमो को नये प्रखंड बनाया जायेगा। इस पर भी अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया। एक ही जाति, संस्कृति और धर्म के होने के बावजूद लोहार और लोहरा का अलग-अलग जाति प्रमाण पत्र होता है। सरकार कमार, करमाली, लोहार, लोहरा, बड़ाईक और चिकबड़ाइक सभी को अनुसुचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करें। बेरमो अनुमंडल को जिला और खैराचातर, महुआटांड और चतरोचट्टी को प्रखंड बनाने पर भी सरकार जल्द निर्णय ले।