द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए असम सरकार के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा चुनाव सह प्रभारी हिमांत बिस्वा सरमा ने कहा कि चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता चुनाव अधिसूचना जारी होने की तिथि से प्रभाव में आती है। अधिसूचना जारी होने तक, प्रत्येक राजनीतिक दल को अपने कार्यक्रम संचालित करने का अधिकार है। कहा जब तक हम किसी नियम या संवैधानिक प्रावधान का उल्लंघन नहीं कर रहे हैं, हमारी गतिविधियों में राज्य सरकार द्वारा किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप अवैध माना जाएगा।
सभी उपायुक्त संज्ञान लें एवं सुनिश्चित करें की .@ECISVEEP के सभी नियमों का सख्ती से पालन हो।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 7, 2024
झारखंड में किसी को के.चु.आ के नियमों को तोड़ने की आज़ादी नहीं है।
सभी उपायुक्त दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करें एवं सुसंगत धाराओं में मुकदमा कायम करते हुए सूचना दें। https://t.co/a54doBxMTA
क्या है हेमंत सोरेन के पोस्ट में
दरअसल सीएम हेमंत सोरेन ने सभी उपायुक्तों को निर्देश जारी किया है कि चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन करने वाले अफसरों पर कार्रवाई करें और इसकी सूचना दें। दरअसल बीजेपी की गोगो दीदी योजना को लेकर विवाद पैदा हुआ है, जिसके लिए बीजेपी की ओऱ से फार्म भरवाए जा रहे हैं। इस पर सीएम हेमंत ने आपत्ति की है। इस विवाद को लेकर सीएम हेमंत सोरेन और बीजेपी के तमाम नेता आमने सामने आ गये हैं। इस संबंध में बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने भी ट्विट किये हैं।
बता दें कि भारत चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को सर्वेक्षण की आड़ में चुनाव के बाद लाभार्थी-उन्मुख योजनाओं के लिए मतदाताओं का नामांकन/पंजीकरण बंद करने का निर्देश दिया है। सीएम हेमंत ने इसी आदेश को आधार बनाया है।