logo

Good News : सरकार का फैसला, फिलहाल नहीं बढ़ेगी बिजली दर, मीटर चार्ज भी नहीं देना होगा 

news305.jpg

रांची  

बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की बड़ी खबर मिल रही है। झारखंड सरकार ने कहा है कि राज्य में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी नहीं होगी। साथ ही कहा गया है कि लोगों को मीटर चार्ज भी नहीं देना होगा। मिली खबर के मुताबिक सोमवार को विद्युत नियामक आयोग की बैठक हुई। आयोग के सचिव ने नियामक आयोग JBVNL के प्रस्ताव पर सुनवाई की। आयोग ने वित्तीय वर्ष 23-24 और 2024-25 की बिजली दर बढाने के प्रस्ताव को मानने से इनकार कर दिया। साथ ही कहा गया उपभोक्ताओं से मीटर चार्ज भी नहीं लिया जायेगा। 

खबरों में कहा गया है कि आयोग के तकनीकी सदस्य अतुल कुमार और विधि सदस्य महेंद्र प्रसाद बैठक में बिजली दरों की वर्तमान टैरिफ, प्रस्तावित टैरिफ और पावर सप्लाई की स्थिति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के बाद आयोग ने यह फैसला दिया कि बिजली दरों में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की जायेगी। आयोग का मानना है कि एस साल में  बिजली की सप्लाई में सुधार नहीं हुआ है, जिससे बिजली दर में बढ़ोत्तरी नहीं की गयी है।

Tags - Good News Government  electricity rate Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest