रांची:
गोल इंस्टीट्यूट द्वारा गोल प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 25,000 से ज्यादा छात्र शामिल हुये। गौरतलब है कि प्रतिभा खोज परीक्षा में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के छात्र शामिल हुये। परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया था। इसमें 6ठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्र शामिल हुये। गौरतलब है कि लंबे वक्त से कोरोना महामारी से जूझने के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं। परीक्षा को लेकर छात्रों में उत्साह दिखा।
प्रतिवर्ष होता है परीक्षा का आयोजन
गौरतलब है कि गोल इंस्टीट्यूट द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है। बता दें कि इस परीक्षा में साइंस में रूचि रखने वाले छात्र अपनी प्रतिभा जांचते हैं। गोल संस्थान द्वारा भी इन छात्रों को उचित दिशा-निर्देश दिया जाता है।
11 वर्षों से आयोजित हो रही है ये परीक्षा
गोल इंस्टीट्यूट के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह ने गोल प्रतिभा खोज प्रतिभा का महत्व बताते हुए कहा कि इस परीक्षा का आयोजन बीते 11 वर्षों से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक इस परीक्षा के जरिये हजारों छात्रों ने प्रोत्साहन और मार्गदर्शन पाकर अपनी प्रतिभा को निखारा है। विद्यार्थी इस परीक्षा के माध्यम से मेडिकल, इंजीनियरिंग और सिविल सर्विसेज सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए खुद का आकलन कर पाते हैं। मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन सिंह ने बताया कि इस परीक्षा के जरिये अपनी प्रतिभा का आकलन कर सैकड़ों विद्यार्थियों ने प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल की है।
ऑनलाइन मोड से आयोजित हुई थी परीक्षा
गोल प्रतिभा खोज परीक्षा के प्री के बारे में जानकारी देते हुए गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में कई प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाता है। यही वजह है कि संस्थान ने प्री परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में करवाया। रंजय सिंह ने कहा कि ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा लेने के पीछे उद्देश्य ये था कि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित हो। असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने कहा कि प्री परीक्षा में चयनित छात्रों को मुख्य परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। मुख्य परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में होगा। परीक्षा जोन हेडक्वार्टर में होगी।
मुख्य परीक्षा का आय़ोजन कब किया जायेगा
गोल इंस्टीट्यूट के असिस्टेंट डायरेक्टर रंजय सिंह ने बताया कि मुख्य परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को मेडल और सर्टिफिकेट दिया जायेगा। अच्छा रैंक हासिल करने वाले छात्रों को लैपटॉप, टैबलेट सहित अन्य पुरस्कार दिए जाएंगे। इन छात्रों को भविष्य में होने वाली आयोजित होने वाले सेमिनार में प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे। आनंद वत्स ने बताया कि सफल छात्रों को गोल संस्थान के कोर्सेज में स्कॉलरशिप दिया जायेगा।