रांचीः
JPSC सहायक अभियंता का परिणाम जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा को 609 लोगों ने पास किया है। उनमें से एक गोड्डा के रहने वाले मोहम्मद मिनहाज आलम भी हैं। मिनहाज अपने प्रखंड के अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने जेपीएससी द्वारा ली गई इस कठिन परीक्षा को पास किया। मिनहाज का रैंक 236 है। कोरोना काल के दौरान मिनहाज के सामने काफी चुनौती थी। मिनहाज ने एमटेक किया हुआ है इसके बाद भी कोविड के दौरान उनके पास कोई जॉब नहीं थी। जॉब नहीं रहने की वजह से थोड़ी आर्थिक परेशानी भी झेलनी पड़ रही थी। लेकिन फिर भी उन्होंने धैर्य और सूझबूझ से काम लेते हुए जेपीएससी सहायक अभियंता तैयारी की और आखिरकार सफलता हासिल की।
अपने क्षेत्र के अकेले कैंडिडेट
बड़ी बात यह है कि उनके क्षेत्र में किसी ने भी इस परीक्षा को पास नहीं किया है। वह अपने प्रखंड के अकेले कैंडिडेट हैं। पहले ही अटेंप्ट में मिनहाज ने यह परीक्षा पास कर ली है। मिनहाज जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। फिहलाह मिनहाज बोआरीजोर में कनीय अभियंता के पद पर तैनात हैं। उन्होंने 2017 में बीटेक कंप्लीट किया और 2020 में एमटेक। सहायक अभियंता का पीटी 2019 में लिया गया था, 2021 में मेंस और 2022 के अक्टूबर माह में इंटरव्यू लिया गया जिससे मिनहाज ने पास किया। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय से मिनहाज ने बीटेक किया है। वहीं एनआईटी सूरत से एमटेक। मिनहाज चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर हैं।