logo

गोड्डा और बिहार पुलिस मिलकर करेगी अंतर्राज्यीय सीमा पर चौकसी

jharkhand2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसे लेकर गोड्डा और बिहार की पुलिस ने संयुक्त रूप से बैठक की। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार से लगने वाली झारखंड की अंतर्राज्यीय सीमा पर व्यवस्था को लेकर अधिकारियों ने चर्चा की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि अंतर्राज्यीय सीमा पर दोनों राज्यों की पुलिस मिलकर चौकसी करेंगी। यहां सीमा पर गोड्डा जिला और बिहार में बने चेकपोस्ट पर 24 घंटे मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।वाहनों की होगी सघन चेकिंग
इस दौरान दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहनों की कड़ाई से चेकिंग होगी। इस बैठक में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान अवैध आग्नेयास्त्र, मादक पदार्थ, शराब और नकदी बरामदगी को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने में सहयोग करने की बात पर भी सहमति बनी। उक्त बैठक में अंतर्राज्यीय सीमा से जुड़े बिहार के बांका के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बौंसी थाना प्रभारी, धुरिया, पंजवारा के थाना प्रभारी, गोड्डा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा थाना प्रभारी, पोड़ैयाहाट, मुफस्सिल, पथरगामा, बसंतराय, मोतिया ओपी प्रभारी सहित कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Tags - Godda Police Bihar police interstate border Jharkhand Election News