द फॉलोअप डेस्क
धनबाद के चिरुकुंडा मंदिर के सामने सड़क हादसे में दसवीं की एक छात्रा की मौत हो गई। मृतका की पहचान 16 वर्षीय प्रिया कुमारी के रूप में हुई है। वह बैंक में केवाईसी कराने जा रही तभी एक बस ने उसे धक्का मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद बस ड्राईवर और खलासी फरार हो गए। जिसके बाद चिरुकुंडा पुलिस मौके पर पहुंच कर बस को कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। इधर हादसे के बाद परिजनों ने कालीमंडा में निरसा-चिरकुंडा जाने वाली सड़क को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे।
धनबाद की प्रिया कुमारी कालीमंडी मुंगेरिया धौड़ा की रहने वाली थी। जिसकी मौत के बाद गुस्साए परिजनों और ग्रमीण सड़क जाम कर हंगामा करने लगे। मौके पर मौजूद पुलिस से लोगों को समझाने का प्रयास किया पर वे अपनी मांग पर डटे रहे। घटना कि जानकारी पा कर विधायक अपर्णा सेनगुप्ता, पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, जिप सदस्य गुलाम कुरैशी व अन्य जामस्थल पहुंचे। चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार ने लोगों का आश्वासन दिया की वे गुरुवार तक बस ड्राईवर और खलासी को पकड़ लेंगे , तब जा कर सड़क जाम हटाया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मैथन, कुमारधुबी, चिरकुंडा, गलफरबाड़ी पुलिस मौके पर तैनात थी।