गुमलाः
सदर थाना क्षेत्र के भंडारिया में एक युवती के इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। परिजनों को मौत का कारण बीमारी बताया गया था। यह भी बताया गया था कि वह गर्भवती थी। जिसके बाद युवती की बड़ी बहन ने गुमला थाना प्रभारी के नाम एक आवेदन लिखकर उसकी बहन की मौत की जांच की मांग की है। आवेदन की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई। थाना प्रभारी मोहम्मद मुजम्मिल ने जाकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि युवती की मौत के पीछे के कारण को लेकर अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ की जाएगी। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। लड़की की मौत 8 जनवरी को हुई थी, शुक्रवार को उसका शव कब्र से निकाला गया है। अब पोस्टमार्टम किया जाएगा, उसके बाद ही मौत ही असली वजह साफ हो पाएगी।
7 दिन बाद निकाला गया शव
इधर मौत के 7 दिन बाद शव कब्र से निकाला गया। शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद ही वजह साफ हो पाएगी। प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी रश्मि खुशबू मंच और एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल की उपस्थिति में लड़की का शव निकाला गया। मृतिका की बड़ी बहन ने बताया है कि 8 जनवरी को उसकी बहन की मौत हो गई थी। उसकी बहन अविवाहित थी लेकिन रिपोर्ट में उसे गर्भवती बनाया गया है। गांव के युवक के साथ है उसका प्रेम प्रसंग का मामला भी प्रकाश में आया है। इस वजह से वह जांच की मांग कर रही है।