logo

गिरिडीह : सड़क हादसे में छात्रा की दर्दनाक मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

accident37.jpg

गिरिडीह 

गिरिडीह जिले के गावां-सतगावां पथ पर बंगालीबाड़ा के पास सोमवार को हुए सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोड़ासिमर निवासी रश्मि कुमारी (पिता - सुरेश राय), गुलशन कुमार (पिता - सीकेन्द्र राम) और प्रीति कुमारी (पिता - संतोष रजक) आठवीं की बोर्ड परीक्षा देकर अपने गांव लौट रहे थे। वे तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। बंगालीबाड़ा के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर पीछे बैठी प्रीति कुमारी सड़क पर गिर गई, उसी समय वहां से गुजर रही एक बस ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, रश्मि कुमारी और गुलशन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।


घायलों की हालत नाजुक
रश्मि कुमारी के दाएं पैर की हड्डी टूटकर बाहर निकल आई, जबकि गुलशन कुमार के माथे पर गहरी चोट लगी है। दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना की सूचना दिए जाने के बावजूद 108 एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची। काफी देर तक इंतजार करने के बाद पुलिस ने ही पहल कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एंबुलेंस की लापरवाही पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल पहुंचकर विरोध दर्ज कराया और पूरे मामले की जांच की मांग की।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest