logo

जंगल में बैठकर अपराध की योजना बना रहे थे अपराधी, गिरिडीह पुलिस ने 6 को पकड़ा 

grd22.jpg

गिरिडीह 

गिरिडीह पुलिस ने अपराध की योजना बनाते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सफलता पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। मिली खबर के मुताबिक प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन के बाद बगोदर सरिया, बिरनी, राजधनवार के पुलिस दल ने घुज्जी जंगल से गिरफ्तारी की। पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे जिन्हें दौड़कर पकड़ा गया। 

इनको किया गया गिरफ्तार 
पकड़े गये सभी अपराधियों में 1.  समीर अंसारी, पे0  नसीरूद्दीन अंसारी 2. मिराजुउद्दीन अंसारी उर्फ राजा, पे0 महफुज आलम उर्फ हलीम अंसारी 3. रेहान अंसारी, पे0 मिनहाज अंसारी, 4. रिजवान अंसारी, पे0 मुमताज अंसारी 5. फनीभूषण साव, पे0 नकुल साव 6. शिबू साव, पे0 गोविन्द सावके नाम शामिल हैं। 

ये सामग्री बरामद की गयी 
अपराधियों की तलाशी लेने क्रम में  समीर अंसारी और मिराज्जुदीन अंशारी उर्फ राजा से देशी कट्टा बरामद हुआ। इसके अलावे एक लाल रंग का बिना नंबर प्लेट का अपाचे मोटरसाइकिल, दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन एवं दो सिम कार्ड को जब्त किया गया। पुलिस ने बताया कि बिरनी थाना अंतग्रत बिरजापुर पडरिया जाने वाली मुख्य सड़क पर हथियार दिखाकर एक व्यक्ति से मोबाईल एवं अपाची मोटरसाईकिल लूटपाट की लूट इन्हीं अपराधियों द्वारा की गयी थी। 


 

Tags - Giridih Police Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live