द फॉलोऑप डेस्क:
झारखंड के गिरिडीह में पुलिस ने नशेड़ियों के खिलाफ अभियान छेड़रखा है। गिरिडीह पुलिस जगह-जगह अभियान चला रही है। उन संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैा जहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर कार्रवाई की जा रही है।
शाम ढलते ही शुरू हो जाती है पुलिस की गश्त
एसपी के निर्देश पर नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी अपनी पूरी टीम के साथ शाम होते ही जिला के सभी बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन तथा संभावित जगहों पर घूम रहे हैं और नशेड़ियों के के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस, नशे के लिए इस्तेमाल होने वाली प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है। पुलिस वैसे लोगों की पहचान में जुटी है जो नियमित रूप से नशा करते हैं।
नशे की लत का शिकार लोग बन रहे अपराधी
नशे के खिलाफ अभियान को लेकर नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी ने बताया कि नशे की लत का शिकार हो चुके लोग बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है