logo

26 घंटे बाद NDRF की टीम ने तालाब में डूबे व्यक्ति का शव निकाला बाहर, परिजनों में मातम 

NDRF11.jpg


गिरिडीह
मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे तालाब में डूबे बलीडीह गांव के मोहित राणा 20 का शव बुधवार को शाम तीन बजे तलाब से बरामद कर लिया गया। तालाब से शव निकलते ही परिजनों के साथ साथ अन्य लोग भी दहाड़ मार कर रोने लगे। हलांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरीडीह भेज दिया। बता दें कि मोहित अपने मामा के घर बलीडीह आया हुआ था। बगल में स्थित तालाब में नहाने गया और इस क्रम में वह डूब गया। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने हो हल्ला किया जिसके बाद कुछ लोगों ने इसे निकालने के प्रयास भी किया। लेकिन सफलता नहीं मिली। घटना स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाने की बात कही। देर शाम तक टीम नही पहुंची। 

 लोगों ने किया सड़क जाम
बुधवार को सुबह 09 बजे तक एनडीआरएफ की टीम नहीं आने से आक्रोशित लोगों ने रांची दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। गोताखोरों की टीम की आने के बाद सड़क जाम हटा। जाम कर रहे लोगों को एसडीपीओ व सीओ समझाते रहे लेकिन लोग नहीं माने। ऑपरेशन की मॉनिटरिंग एसडीएम संतोष गुप्ता कर रहे थे। इनके साथ दंडाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी अजित कुमार, सीओ संतोष कुमार, बीडीओ औऱ थाना प्रभारी आलोक सिंह भी मौजूद रहे।


 

Tags - Giridih Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking