रांची
आज जिला स्तरीय पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक हुई। बैठक में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। बैठक में चिनिया के चिरका डैम में नौकायान की व्यवस्था के साथ निम्नलिखित प्रस्ताव को विभाग में भेजने का निर्णय लिया गया-
1) लगमा ब्रह्म बाबा परिसर में विवाह मंडप एवं 10 यूनिट शौचालय-स्नानागार बनाने का प्रस्ताव।
2) चिनिया के चिरका डैम में नौकायान।
3) गुरुसिंधु जलप्रपात में सीढ़ी, शौचालय, पेयजल, View Point, पार्किंग की व्यवस्था।
4) अन्नराज डैम पर Water Park, Eco Park, ठहरने और आराम करने के लिए कमरा निर्माण, शौचालय, पेयजल एवं सुरक्षा हेतु कंट्रोल रूम अथवा पुलिस विकेट का निर्माण।
5) कांडी प्रखंड के गरदहा गांव स्थित ऐतिहासिक गरदाहा मठ का सुंदरीकरण एवं जीर्णोद्धार।
6) जाटा पंचायत स्थित रक्सौल बाबा का सौंदर्यीकरण।
7) बंडा पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव।
8) रामबांध तालाब का सौंदर्यीकरण एवं स्विमिंग पूल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव।
9) रंका में नक्षत्र वन को विकसित करने का प्रस्ताव।
10) बाबा खोण्हरनाथ मंदिर परिसर के बगल में स्थित तालाब का जीर्णोद्धार।
11) बाबा बंशीधर मंदिर से सूर्य मंदिर तक कॉरिडोर एवं बाकी नदी छठ घाट का सौन्दर्यीकरण।
12) राजा पहाड़ी मंदिर पर विवाह मंडप, रसोई घर, टाइल्स मरम्मति सहित सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव।
13) सतबहिनी झरना स्थल को और विकसित करने का प्रस्ताव।
14) खजूरी जलाशय को जल क्रीड़ा हेतु विकसित एवं मनोरम बनाने का प्रस्ताव।
15) सुखलदरी पर्यटन स्थल पर, ऊपर पार्किंग से नदी के नीचे तक पीसीसी एप्रोच रोड का निर्माण एवं रोपवे बनाने का प्रस्ताव।