logo

गढ़वा डीसी की बेटी ने UPSC परीक्षा पास की, 89वां रैंक मिला

सदलगको.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने सिविल सर्विस एग्जाम 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। झारखंड के भी कई परीक्षार्थियों ने इस कठिन एग्जाम को पास कर लिया है। उसमें गढ़वा डीसी शेखर जमुआर की बेटी साक्षी जमुआर भी शामिल हैं। जिन्होंने 89वां स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही बार एसोसिएशन हजारीबाग के वरीय अधिवक्ता चंद्रनाथ भाई पटेल की सुपुत्री मोनिका पटेल ने भी यूपीएससी  2023 की परीक्षा पास कर ली है। उनको 708वां  रैंक मिला है। रांची के सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड दरभंगा हाउस में पदास्थापित मुख्य प्रबंधक वीरेश कुमार के बेटे वैभव कुमार ने भी यूपीएससी क्लीयर कर लिया है। वैभव कुमार को 151वां स्थान प्राप्त हुआ है। 

 


कब-कब ली गई थी परीक्षा 
बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन ने सिविल सर्विस एग्जाम 2023 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग ने रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी कर दिया है। आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। अनिमेष प्रधान को दूसरी रैंक, डोनुरु अनन्या रेड्डी को तीसरी रैंक, पी के सिद्धार्थ रामकुमार को चौथी रैंक व पांचवी रैंक रुहानी को आयी है। यूपीएससी फाइनल रिजल्ट 2023 में 1016 उम्मीदवार क्वालिफाई हुए हैं। यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 28 मई, 2023 को आयोजित की गई थी। 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर, 2023 को आयोजित मुख्य परीक्षा ली गई थी। 2 जनवरी से 9 अप्रैल के बीच (तीन चरणों में) इंटरव्यू हुए थे। 

Tags - UPSC news UPSC news rank in UPSC 89th rank UPSC UPSC result