logo

Ranchi : आज से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे इंटर के छात्र, 24 मार्च से होगी परीक्षा

jac3.jpg

रांचीः 

राज्य में जैक बोर्ड की परिक्षाएं 24 मार्च से शुरू होने वाली है। सोमवार से इंटर के परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। मैट्रिक के परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र 1 मार्च से डाउनलोड होगा। स्कूल-कॉलेज जैक की ऑफिशियल वेबसाइट ( www.jac.jharkhand.gov.in ) से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को देंगे। बता दें कि इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 3 मार्च से शुरू होने वाली है।

2 पालियों में ली जाएगी प्रायोगिक परीक्षा
प्रायोगिक परीक्षा 22 मार्च तक दो पालियों में ली जायेगी। संबंधित स्कूल-कॉलेज को प्रायोगिक परीक्षा से संबंधित सामग्री का वितरण 28 फरवरी से 2 मार्च तक किया जायेगा। प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन का प्राप्तांक 4 से 23 मार्च तक अपलोड किया जा सकेगा। 

 

डाक से भेजा गया कागजात स्वीकार नहीं! 
सभी स्कूल-कॉलेजों को कहा गया है कि प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन के प्राप्तांक से संबंधित लिस्ट की एक कॉपी संबंधित जिला के डीइओ कार्यालय में जमा करें। इसकी एक प्रति स्कूल में भी रखने को कहा गया है। जैक ने साफ तौर पर रह दिया है कि डाक के माध्यम से भेजा गया किसी प्रकार का कागजात स्वीकार नहीं किया जायेगा। यदि परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में अनुपस्थित रहेंगे, तो उन्हें इस अवधि के बाद किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा। उन छात्रों को अनुपस्थित माना जायेगा। 

 

7 लाख छात्र होंगे शामिल 
बता दें कि इस बार मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा को मिलाकर लगभग 7 लाख स्टूडेंट परीक्षा देने वाले हैं। यानी मैट्रिक में 4 लाख और इंटरमीडिएट में करीब 3 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। 10वीं की परीक्षा 20 अप्रैल और इंटर की परीक्षा 25 अप्रैल को समाप्त होगी।  दोनों कक्षाओं की प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन की तिथि भी घोषित कर दी गयी है। इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा 3 मार्च से 22 मार्च तक होगी।

कब अपलोड होगा मूल्यांकन का प्राप्तांक
प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन का प्राप्तांक जैक की वेबसाइट के माध्यम से 23 मार्च तक अपलोड किया जा सकेगा। जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा नहीं होगी, उन विषयों में ही आंतरिक मूल्यांकन होगा। प्रायोगिक परीक्षा व आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया स्कूल व कॉलेज के स्तर पर पूरी की जायेगी।

पहली पाली में होगी मैट्रिक की परीक्षा 
मैट्रिक की परीक्षाएं पहली पाली और इंटर की दूसरी पाली में होगी। ओएमआर शीट लिखित परीक्षा के बीच 5 मिनट का अंतराल परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। मैट्रिक की परीक्षा 9:45 से 11:20 तक ओएमआर शीट पर ऑब्जेक्टिव प्रश्न का जवाब देंगे जबकि 11: 25 से 15 तक लिखित परीक्षा देंगे वही इंटर में 2:00 से 3:25 तक ओएमआर शीट पर और 3:40 से 5:20 तक लिखित रूप से परीक्षा होगी। 
एडमिट कार्ड स्कूलों व कॉलेजों के प्राचार्य डाउनलोड करेंगे और परीक्षार्थियों को देंगे वही मैट्रिक की प्रैक्टिकल के लिए 22 से 25 अप्रैल तक प्रश्नपत्र मिलेंगे इंटर के प्रैक्टिकल के अंक स्कूल कॉलेज 23 मार्च तक अपलोड करेंगे जबकि मेट्रिक प्रैक्टिकल वर्क मूल्यांकन के अंक 27 अप्रैल से 6 मई तक अपलोड होंगे।