logo

2 फरवरी को गरुड़ आई हॉस्पिटल में निःशुल्क नेत्र और दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन

garuda.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
गरुड़ आई हॉस्पिटल पुंदाग में 2 फरवरी रविवार को एक विशेष निःशुल्क नेत्र एवं दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक आंखों और दांतों से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्रदान करेंगे।गरुड़ आई हॉस्पिटल के को-फाउंडर और डायरेक्टर अमित कुमार ने इस आयोजन के बारे में कहा कि हमारा उद्देश्य समाज के गरीब और वंचित वर्ग को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं मुफ्त में उपलब्ध कराना है। स्वास्थ्य सेवाएं सभी के लिए सुलभ होनी चाहिए और इसी दृष्टिकोण से यह शिविर आयोजित किया जा रहा है।

दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मीनाक्षी सिंह ने कहा कि इस शिविर में दांतों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जिसमें दांतों की सफाई, उपचार और परामर्श की निःशुल्क सेवाएं शामिल हैं। इसका उद्देश्य लोगों को उनके दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। गरुड़ परिवार समाज की सेवा के प्रति प्रतिबद्ध है और इस शिविर के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने का प्रयास कर रहा है। सभी जरूरतमंदों से अपील है कि वे इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।

Tags - Free eye and dental camp organized at Garuda Eye Hospital on 2 February ranchi news hidni news