logo

मंईयां सम्मान योजना का गलत तरीके से लाभ उठा रहीं 85 महिलाएं चिह्नित, राशि की होगी रिकवरी

YOJNA0029.jpg

जामताड़ा 
फतेहपुर प्रखंड में "मंईयां सम्मान योजना" का लाभ गलत तरीके से उठा रही 85 महिलाओं को चिह्नित किया गया है। जिला प्रशासन ने अब इन महिलाओं से गलत तरीके से प्राप्त राशि की वसूली करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि इन महिलाओं ने अपात्र होते हुए भी इस योजना का लाभ लिया। सरकारी निर्देशों के अनुसार, इस योजना का लाभ केवल पात्र महिलाओं को ही मिलना चाहिए था, लेकिन इन 85 महिलाओं ने गलत दस्तावेज़ों के आधार पर आवेदन कर लाभ प्राप्त कर लिया। प्रशासन ने अब संबंधित बैंकों को पत्र लिखकर उनके खाते फ्रीज करने का निर्देश दिया है और राशि की रिकवरी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। दैनिक भास्कर में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार जांच के दौरान यह पाया गया कि कई महिलाओं ने योजना का लाभ लेने के लिए झूठे दस्तावेज़ प्रस्तुत किए थे। जब प्रशासन ने पात्रता की दोबारा जांच की तो यह मामला सामने आया। इस गड़बड़ी के उजागर होने के बाद अब सभी अपात्र महिलाओं को नोटिस जारी किया गया है और उनसे पैसे वापस करने को कहा गया है।


अब आगे होगी कार्रवाई
प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यदि कोई महिला पैसे वापस नहीं करती है, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है। जिला प्रशासन ने इस प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए निगरानी और जांच प्रक्रिया को और अधिक मजबूत करने का निर्णय लिया है।
जिला सामाजिक सुरक्षा के कलानाथ ने बताया कि फतेहपुर प्रखंड से मंईयां सम्मान योजना की जांच रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध करायी गयी है। जिसमें कुल 85 महिला की लिस्ट सम्मिलित है। बाकी पांच प्रखंड की लिस्ट जल्द ही उपलब्ध करायी जाएगी। विभाग के द्वारा सभी बैंक को पत्र जारी किया जा रहा है। जिसमें अबतक योजना मैं जितने भी राशि का भुगतान किया गया है, आधार लिक के माध्यम से बैंक उन राशि की वापसी करेगा।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest