द फॉलोअप डेस्कः
पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र स्थित तोलरा गांव में रविवार रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घरों से लाखों के जेवरात और नकद सहित कुल 20 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लेकर फरार हो गए। सोमवार सुबह जब घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि गांव में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। काफी समझाने-बुझाने के बाद लोग शांत हुए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, चोरी की ये घटनाएं रेलवे टीआई अनिल तिवारी, सेवानिवृत्त डीएसपी सुधीर तिवारी, शिक्षक ओंकार तिवारी और एलआईसी एजेंट अमरेश तिवारी के घरों में हुईं। इनमें से तीन घरों में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था, जबकि एक घर में केवल गृहस्वामी के वृद्ध पिता रह रहे थे। सुबह जब घरों के ताले टूटे पाए गए तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना संबंधित परिवारों को दी।
अनिल तिवारी वर्तमान में मेदिनीनगर में रहते हैं, जबकि सुधीर तिवारी पटना में सपरिवार शिफ्ट हो चुके हैं। अन्य दोनों, ओंकार और अमरेश तिवारी, भुरकुंडा में निवास करते हैं। सभी पीड़ितों ने चोरी गई संपत्ति की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये से अधिक बताई है।