logo

पूर्व IPS राजीव रंजन सिंह ने BJP से दिया इस्तीफा, परिवारवाद का लगाया आरोप

RAJIV1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
पूर्व आईपीएस अधिकारी राजीव रंजन सिंह ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि टिकट बंटवारे में परिवारवाद हावी रहा है। बीजेपी अपने नीतियों और विचारों से बिल्कुल विपरीत काम कर रही है। बता दें कि राजीव रंजन को बीजेपी ने झारखंड विधानसभा का टिकट नहीं दिया है। हालांकि राजीव रंजन ने साफ किया है कि वह टिकट ना दिए जाने के कारण इस्तीफा नहीं दे रहे। उन्होंने बाबूलाल मरांडी के नाम अपने इस्तीफा पत्र में लिखा, ''इस्तीफा का कारण यह नहीं है कि मुझे भारतीय जनता पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव का टिकट नहीं दिया गया। मुख्य कारण यह है कि बीजेपी के टिकट बंटवारे में जिस तरह से परिवारवाद हावी रहा, यह दर्शाता है कि बीजेपी अपने नीतियों एवं विचारों से और संघ के मूल्यों एवं आदर्शों के बिल्कुल विपरीत कार्य कर रही है। '' मैं भारतीय जनता पार्टी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

Tags - BJP former IPS Rajeev Ranjan familyism Babulal Marandi resignation from BJP