रांची
रांची के पूर्व आयुक्त और सस्पेंड आईएएस छवि रंजन ने पुलिस हिरासत से बचने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। हिरासत से बचने के लिए उन्होंने PMLA (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत में अर्जी दाखिल की है। बता दें कि पूर्व आयुक्त लैंड स्कैम से जुड़े दो मामलों में अभियुक्त हैं। इन दोनों ही मामलों की जांच ED कर रही है। अभियुक्त बनाने के बाद ED न्यायिक हिरासत में लेना चाहती है। लेकिन इससे पहले, छवि रंजन ने अदालत में याचिका दाखिल कर इससे राहत की गुहार लगाई है। कहा है कि उन्हें दूसरे मामले में न्यायिक हिरासत में न लिया जाए. छवि रंजन की इस याचिका पर सुनवाई के लिए अदालत ने 22 सितंबर की तिथि तय की है। इस बाबत छवि रंजन की ओर से एडवोकेट अभिषेक चौधरी ने अदालत में दलील पेश की।
इसे भी पढे़ं- रांची सिविल कोर्ट के वकील ने पुलिस से लगायी गुहार, कारण जानकर हैरान रह जायेंगे आप!
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N