logo

Deoghar : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देवघर एयरपोर्ट का किया निरिक्षण, अधिकारियों से ली जानकारी

raghubar_deoghar.jpg

देवघरः

देवघर एयरपोर्ट पूरी तरह बनकर तैयार है, पूरी संभावना है कि वहां से श्रावणी मेला के पहले घरेलू विमान सेवा देवघर एयरपोर्ट से शुरू भी हो जाएगी।  एयरपोर्ट की सारी तैयारी मुकम्मल है। इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर रनवे तक सब कुछ बनकर तैयार है। बीते दिनों यहां एक इंडिगो फ्लाइट ने सफल लैंडिंग भी किया था। आज राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास देवघर एयरपोर्ट का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। उन्होंने पूरे एयरपोर्ट का जायजा लिया और एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात की। अधिकारियों से बातचीत के दौरान उन्होंने तमाम एयरपोर्ट से जुड़ी जानकारी ली।

 


पिछले सोमवार को सीएम ने लिया था जायजा 
वहीं बीते सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी एयरपोर्ट का जायजा लिया था। इसके बाद मंगलवार की  सुबह यानि 7 जून को देवघर एयरपोर्ट पर पहली उड़ान देखने को मिली। कोलकाता से उड़कर इंडिगो 320 विमान की सफल लैंडिंग देवघर एयरपोर्ट पर की गई। इस प्रक्रिया को दो बार किया गया, विमान कोलकाता से उड़कर आया और देवघर एयरपोर्ट के रनवे पर उतारा गया।