logo

वन विभाग ने छापेमारी में जब्त की 50 हजार की सखुआ लकड़ी, गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई

ftyhtryht.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के लोहरदगा जिले के बगड़ु थाना क्षेत्र अंतर्गत चरहु गांव में वन विभाग ने अवैध लकड़ी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान वन विभाग ने छापेमारी कर सखुआ लकड़ी के कई चौपहल बरामद किये। वन विभाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई, जिसमें इलियास अंसारी के आंगन से लकड़ी बरामद किया गया। वहीं, आरोपी इलियास अंसारी मौके से फरार हो गया। इसके बारे में वन विभाग के कर्मियों ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद बताया गया कि पहाड़ से लकड़ी लाकर अवैध रूप से उसकी खरीद-बिक्री होती है। सूचना मिलने के बाद टीम का गठन कर मामले में कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में वन विभाग ने करीब 50 हजार रुपए के सखुआ की लकड़ी बरामद किया है। वहीं, इस मामले में भारतीय वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Tags - Forest Department Seized Sakhua wood Worth 50 Thousand Raid Lohardaga News Jharkhand Latest News