द फॉलोअप डेस्क, रांची
सावन का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने में हर वर्ष श्रावणी मेले का आयोजन किया जाता है. जहां देशभर के अलग-अलग हिस्से से श्रद्धालु पहुंचते हैं. पूजा अर्चना कर श्रावणी मेले से देशभर में प्रसिद्ध पेड़ा को लोग शौक से खरीद कर अपनों के लिए घर ले जाते हैं. खोए से बने इस पेड़े को खरीदे जाने की एक बड़ी वजह आस्था से जुड़ी होती है. लेकिन जब आपको यह पता चले कि जिस पेड़े को आप शुद्ध समझ कर खरीद रहे हैं, उसकी असलियत ही कुछ और हो तो यकीनन आप आग बबूला हो जायेंगे। ऐसा ही एक मामला दुमका जिले से निकल कर आया है. जहां बासुकीनाथ में लगे श्रावणी मेले में हजारों श्रद्धालुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. मेले में शुद्ध पेड़े के नाम पर मिलावटी पेड़े की बिक्री की जा रही है. जिसकी सूचना फ़ूड इसंपेक्टर को दी गई. जिसके बाद 200kg नकली पेड़े जब्त किये गए.
आठ दुकानों से दो क्विंटल नकली पेड़े किये गए जब्त
दरअसल दुमका फ़ूड इंस्पेक्टर अमित कुमार ने मेले से दो सौ किलो नकली पेड़े को जब्त किया है. अमित कुमार को लगातार मेले में धड़ल्ले से मिलावटी पेड़े बेचे जाने की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद फ़ूड इंस्पेक्टर अमित कुमार ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त जगह पर जा कर पेड़े की सैम्पल की जांच करवाई। जाँच के बाद पाया की वाकई मेले में मिलावटी पेड़े की बिक्री हो रही थी. उन्होंने आठ दुकानों पर करवाई करते हुए पेड़े को जब्त कर लिया. साथ ही दुकानदारों को चेतावनी भी दी है की वे फिर से ऐसी गलती ना करें.