logo

देवघर : रांची व पटना के लिए 25 जुलाई से देवघर एयरपोर्ट से भर सकेंगे उड़ान, किराया भी होगा बेहद कम

jahaj3.jpg

रांची
देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) तो जैसे राज्य के लिए वरदान ही साबित होगा। अब देवघर एयरपोर्ट से रांची और पटना के लिए भी फ्लाइट मिलेगी। इसका किराया भी कम होगा और बेहद ही कम समय में हम देवघर से रांची या पटना पहुंच जाएंगे। इन दो शहरों के लिए इंडिगो (indigo) ने फ्लाइट भी तकनीकी रूपरेखा तैयार कर ली है। रांची व पटना के लिए देवघर से हर दिन फ्लाइट होगी। तीन-चार दिनों में स्लॉट मिलते ही फ्लाइट का शिड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। रांची व पटना की फ्लाइट 25 जुलाई से शुरू करने की तैयारी है।


78 सीटर फ्लाइट होगी  
उड़ान योजना के तहत इंडिगो 78 सीटर फ्लाइट की हवाई सेवा रांची व पटना के लिए शुरू करेगी। आरसीएस रूट के तहत इंडिगो ने सिविल एविशन को रांची और पटना वाला स्लॉट का प्रस्ताव भी कोलकाता के साथ ही भेजा था, लेकिन देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन समारोह की वजह से कुछ समय लग गया। बता दें कि 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था