logo

मॉनसून सत्र में 11 हजार 988 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पेश, कल से चर्चा

vidhansabha6.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन वित्तीय वर्ष 2023- 24 के लिए 11हजार 988 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पेश हो गया है। वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने बजट पेश किया। स्पीकर रबींद्रनाथ महतो ने सदन को मंगलवार तक स्थगित कर दिया। कल इस बजट पर चर्चा की जाएगी। बताते चले कि झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन भी हंगामेदार रहा। विपक्ष ने मणिपुर की घटना को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा विधायकों ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा। हंगामे के बीच शून्यकाल और ध्यानाकर्षण की सूचनाएं ली गईं। प्रश्नकाल चला। पूरे प्रश्नकाल में सिर्फ एक प्रश्न लिया गया। जहां विनोद सिंह ने सरकार से सवाल किया कि रेप और पॉक्सो में सजा की दर 25 फीसदी से कम है। उन्होंने यह भी पूछा कि राज्य में 90 फीसदी थानों में एक भी महिला दारोगा नहीं है। ऐसे में क्या महिला दारोगा पद के लिए आरक्षण का प्रावधान होगा? इस सवाल के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि महिला दारोगा पद के लिए किसी तरह का आरक्षण का प्रावधान नहीं है। हालांकि, थानों में महिला दारोगा के रिक्त पदों को भरने की कवायद की जरूर जाएगी। 


हंगामेदार रहा आज का दिन 
झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की शुरूआत हंगामे से हुई। कार्रवाई शुरू होते ही बीजेपी विधायक वेल में आ गए और हंगामा करने लगे। प्रदीप यादव ने वित्त विभाग से केंद्र सरकार से राज्य के 35000 करोड़ बकाया राशि और केंद्र प्रायोजित योजनाओं की देय राशि की मांग को दोहराया। उन्होंने पूछा कि केंद्र सरकार से इस राशि की वसूली के लिए कोई ठोस कार्रवाई की गई है या नहीं। इसके जवाब में वित्त मंत्री रामेश्वर रामेश्वर उरांव ने कहा कि केंद्र से बातचीत चल रही है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT