logo

रांची के खलारी में फायरिंग, CCL कर्मी के पैर में लगी गोली; घायल

firing_crime.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
राजधानी रांची से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां जिले से सटे खलारी के चूरी परियोजना के पास सोमवार को फायरिंग हुई है। इस घटना में CCL कर्मी प्रदीप साव के पैर में गोली लगी है, जिससे प्रदीप जख्मी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घायल सीसीएल कर्मी को रांची रेफर किया गया है। इस वारदात को 2 बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने अंजाम दिया है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Tags - Ranchi Firing CCL Worker Injured Crime News Jharkhand News Latest News Breaking News