logo

साहिबगंज : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के गोदाम में लगी आग, दस्तावेज जलकर राख

PHED.jpg

साहिबगंज: 

पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के गोदाम में बुधवार की रात आग लग गई। आग लगने से थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई । हालांकि अच्छी बात यह है कि कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन गोदाम में रखी सारे दस्तावेज जलकर राख हो गये हैं। लोगों ने देखा कि आग की लपटें फैल रही हैं तो अग्निशमन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। 

 


ब्लीचिंग पाउडर नष्ट 
विभाग के बगल में गोदाम है। इस गोदाम में ब्लीचिंग पाउडर और दस्तावेज रखे हुए थे। जो जलकर राख हो गया है। फिलहाल यह साफ नहीं है कि आग लगी कैसे। पीएचईडी के पदाधिकारी गोविंद कच्छप ने बताया कि गोदाम में रखा ब्लीचिंग पाउडर बर्बाद हो गया है। कुछ फाइलें भी नष्ट हो गईं हैं। इस आग की घटना में कितना नुकसान हुआ है। इसका आकलन किया जाएगा।